हरिद्वार पंचायत चुनाव 2022: वोटिंग खत्म, 88 फीसदी रहा मतदान, परिणामों का एलान 28 को
-जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर के मुताबिक शाम 5:50 बजे बाद भी 550 मतदाता नारसन ब्लॉक के नगला इमरती बूथ पर वोटिंग के लिए अंदर थे। इसलिए उनका वोट कराया गया है। जिले का औसत मतदान 88 फीसदी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगला इमरती की वोटिंग को जोड़ने के बाद संभवत मतदान प्रतिशत 89 फीसदी तक रहेगा। कुल मतदान का आंकड़ा देर रात या कल जारी किया जाएगा।
– उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी छह ब्लॉक में दोपहर चार बजे तक कुल 68.36 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। मतदाताओं की भीड़ होने के चलते तय समय से ज्यादा देर तक वोटिंग कराई जा रही है।
– मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। सभी छह ब्लॉक में दोपहर दो बजे तक कुल 46.52 फीसदी मतदान हो चुका है।
ब्लॉक मतदान(प्रतिशत में)
बहादराबाद – 47.07 फीसदी
भगवानपुर- 49.49 फीसदी
रुड़की – 45.22 फीसदी
नारसन – 46.98 फीसदी
लक्सर – 48.04 फीसदी
खानपुर – 47.24 फीसदी
– मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी छह ब्लॉक में दोपहर 12 बजे तक कुल 31.80 फीसदी मतदान हो चुका है।
ब्लॉक मतदान(प्रतिशत में)
बहादराबाद – 30.45 फीसदी
भगवानपुर – 35.55 फीसदी
रुड़की – 30.11 फीसदी
नारसन – 33.26 फीसदी
लक्सर – 32.69 फीसदी
खानपुर – 31.290 फीसदी
– पंचायत चुनाव में लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी छह ब्लॉक में सुबह 10 बजे तक कुल 14.26 फीसदी मतदान हो चुका है।
ब्लॉक मतदान(प्रतिशत में)
बहादराबाद – 13.18 फीसदी
भगवानपुर – 15.45 फीसदी
रुड़की – 15.46 फीसदी
नारसन – 14.67 फीसदी
लक्सर – 13.82 फीसदी
खानपुर – 13.00 फीसदी