बड़ी खबरः इस बार कांग्रेस को गैर गांधी परिवार से मिलेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष?
राहुल गांधी के एक व्यक्ति एक पद के संदेश को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगता है भली-भांति समझ गए।अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को देशभर में काम करना होता है। गहलोत ने कहा कि एक साथ दो पद संभालना मुश्किल होगा। गहलोत ने राहुल गांधी के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर राज्य के सीएम के रूप में काम करना मुश्किल होगा। अभी तो पहले कांग्रेस अध्यक्ष बन जाए। फिर साथ में चलता रहेगा कि क्या वहां के विधायक चाहते हैं। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि मैं कहीं भी रहूं लेकिन राजस्थान से दूर कभी नहीं रहूंगा। जिस राज्य का मैं हूं और जिस गांव का मैं पैदा हुआ हूं। उससे दूर कैसे हो सकता हूं। मैं सेवा करता रहूंगा। सचिन पायलट के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि मैं कैसे कह सकता हूं कि कौन सीएम बनेगा। इस पर मैं कुछ भी नहीं जा सकता हूं। मुख्यमंत्री तो विधायक चुनते हैं।
बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक व्यक्ति एक पद के सवाल पर कहा था कि उदयपुर में कांग्रेस के चिंतिन शिविर में इस संबंध में निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा इस पर कांग्रेस की प्रतिबद्धता है और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के अध्यक्ष पद पर जो भी व्यक्ति आसीन होगा वह एक ही पद पर रहेगा।