अखिलेश ने की सहयोगी दलों के साथ बैठक,इस बैठक में भी शिवपाल सिंह यादव नहीं पहुंचें
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई थी और इस बैठक में एकजुटता के साथ उत्तर प्रदेश की जमीन पर काम करने की बात कही गई। इस बैठक में सुभा सपा से ओमप्रकाश राजभर, जनवादी पार्टी से संजय चौहान, महान दल से केशव देव मौर्य, रालोद अपना दल से सभी शामिल हुए लेकिन सभी सहयोगियों में सबसे प्रमुख दल प्रसपा के नेता शिवपाल सिंह यादव इस बैठक का हिस्सा नहीं थे। बैठक में सभी ने मजबूती के साथ आगे आने वाली चुनौतियों को पार पाने की रणनीति बनाई। लोकसभा चुनाव में कैसे मजबूती से उतरा जाए इसकी भी चर्चा इस बैठक में हुई लेकिन इस महत्वपूर्ण बैठक में शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए थे ।और हालांकि मीडिया से शिवपाल ने इस विषय पर कोई भी बात नहीं की लेकिन माना यह जा रहा है कि इस गठबंधन से शिवपाल अब खासा खुश नहीं दिखते ।