उत्तराखण्ड समाचार Uttarakhand: प्रदेश के लिए 2,447 करोड़ की परियोजनाओं का एडीबी से हुआ अनुबंध November 7, 2024 Ruqayya Times Bureau प्रदेश में 2,447 करोड़ की परियोजनाओं के लिए केंद्र, राज्य सरकार व एशियन विकास बैंक (एडीबी) के बीच बुधवार को अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। पिछले दिनों एडीबी ने इन परियोजनाओं के वित्त पोषण की मंजूरी दी थी।