चौखुटिया विकासखंड में शुक्रवार को सरकार की उपेक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ जनता सड़कों पर उमड़ पड़ी। बोल पहाड़ी, हल्ला बोल के गगनभेदी नारों ने पूरे क्षेत्र को आंदोलित कर दिया। विशाल जनसैलाब ने साफ कर दिया कि अब चौखुटिया की जनता स्वास्थ्य पर सरकार की नींद नहीं झेलने वाली।