ब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेड इन इंडिया’ सेमीकंडक्टर से लेकर जेट इंजन तक कई घोषणाएं कीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से कई प्रमुख घोषणाएं कीं, जिनमें भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप बनाने से लेकर जेट इंजन बनाने और परमाणु ऊर्जा के 10 गुना विस्तार तक की बातें शामिल थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि 2025 के अंत तक ‘मेड इन इंडिया’ सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने देश के युवाओं से सोशल मीडिया जैसे स्वदेशी प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म विकसित करने का भी आग्रह किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर कारखाना लगाने का विचार सबसे पहले 50-60 साल पहले आया था, लेकिन यह योजना तब तक अधर में लटकी रही, जब तक कि सरकार ने सेमीकंडक्टर उद्योग पर मिशन मोड में काम करना शुरू नहीं कर दिया, जिसके तहत छह चिप संयंत्र पहले से ही निर्माणाधीन हैं और चार और को हरी झंडी मिल गई है। इसके अलावा कई प्रोजेक्ट के बारे में भी पीएम मोदी ने जानकारी दी।

उनकी साहसिक घोषणाओं का लक्ष्य देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर अग्रसर करना है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत अब मिशन मोड में है। इस साल के अंत तक, देश अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया चिप’ शुरू करेगा।’’ उन्होंने कहा कि भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता 2047 तक 10 गुना बढ़ने वाली है। मोदी ने कहा कि अगले दो दशकों में परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 10 गुना से ज़्यादा बढ़ाने के मिशन के तहत 10 नए परमाणु रिएक्टर बनाने पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों और युवाओं को ‘‘मेड इन इंडिया’’ लड़ाकू विमानों के लिए देश के अपने जेट इंजन विकसित करने की चुनौती भी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरा लाल किले की प्राचीर से देश के युवा वैज्ञानिकों, मेरे प्रतिभावान युवाओं , मेरे इंजीनियरों और प्रोफेशनल्स और सरकार के हर विभाग को आह्वान है, क्या ‘मेड इन इंडिया’ लड़ाकू विमान के लिए जेट इंजन हमारा अपना होना चाहिए कि नहीं ?’’ प्रधानमंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बड़े सुधारों की भी घोषणा की और नागरिकों के लिए दिवाली पर उपहार देने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *