भाषा विभाग ने राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए वाहनों की नंबर प्लेट पर अंग्रेजी में यूके के बजाय उ.ख. लिखने का अजब फैसला लिया है। फैसले के संबंध में जैसे ही सूचना जारी हुई, यह सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगी। मोटर व्हीकल एक्ट के हिसाब से राज्य इस तरह का बदलाव नहीं कर सकता है।