उत्तराखण्ड समाचार Uttarakhand News: प्रदेश में खनन पर पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने सौंपी रिपोर्ट April 7, 2025 Ruqayya Times Bureau प्रदेश में खनन पर पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने विभाग को एक रिपोर्ट सौंप दी है। जबकि अन्य रिपोर्ट अभी आनी है। विभाग के निदेशक राजपाल लेघा के मुताबिक अभी मात्र रिवर बेल्ट की रिपोर्ट मिली है।