उत्तराखण्ड समाचार Uttarakhand: हल्द्वानी की दो सड़कों के नाम बदले, मियांवाला की फाइल मुख्यमंत्री के पास… April 7, 2025 Ruqayya Times Bureau हल्द्वानी की दो सड़कों के नाम बदल गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में चार जिलों के 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की थी। जबकि देहरादून के मियांवाला को रामजीवाला करने की फाइल पर सीएम ने अभी निर्णय नहीं लिया है।