उत्तराखण्ड समाचार Uttarkashi: गंगोत्री हाईवे पर नदी में गिरे वाहन सहित लापता चालक की खोजबीन जारी September 21, 2024 Ruqayya Times Bureau उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे पर भुक्की के पास पैराफिट तोड़ भागीरथी नदी में गिरे वाहन सहित लापता चालक की खोजबीन जारी। आज खोजबीन का चौथा दिन है। बीते मंगलवार रात को हादसा हुआ था और तभी से सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।