‘सत्ता में आकर जमीन वापस लेगी कांग्रेस’ उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत का बड़ा बयान
देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस भू-कानून बनाकर लोगों से जरूरत से ज्यादा जमीन वापस ले लेगी. उन्होंने अन्य प्रदेश के अंधाधुंध जमीन खरीदने वालों को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि उत्तराखंड का युवा भू- कानून की मांग कर रहा है. साथ ही उन्होंने बीजेपी की धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन के विकास के लिए आगे आने वाले लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी की मात्रा बढ़ाएगी, सामान्य तौर पर यह अच्छा निर्णय है. लेकिन पर्यटक स्थल तो तब विकसित होंगे जब जमीनें बचेंगी! भाजपा ने उत्तराखंड राज्य के साथ 3 महापाप किये हैं. पहला, राजधानी और हाईकोर्ट का मामला उलझाकर. दूसरा, राज्य की परिसंपत्तियों के बंटवारे का मामला उत्तर प्रदेश के साथ उलझा कर और तीसरा महापाप किया है उत्तराखंड में बाहरी लोगों के लिए ढाई सौ मीटर से अधिक भूखंड को खरीदने पर जो प्रतिबंध था उसको हटाकर.