भाजपा कार्यसमिति की बैठक: खट्टर ने कहा- विपक्ष फैला रहा झूठ, जागरूक मतदाताओं तक हमें पहुंचाना है सच
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विपक्ष जिस तरह से झूठ फैला रहा है। उससे ज्यादा ताकत से हमें मतदाताओं के बीच सच पहुंचाना है। भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक में खट्टर ने विपक्ष के कई झूठ और उनकी हकीकत भी पदाधिकारियों के सामने रखी।
खट्टर ने कहा कि लोकसभा का ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें हम जीतकर खुश हैं और वो हारकर भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि जो आज हमारी सरकार को अल्पमत में बता रहे हैं, 2004 में उनकी यूपीए सरकार 225 और 2009 में 262 सीटों पर गठबंधन से बनी थी। उन्होंने कहा कि लोस के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा दो राज्यों में सीधे तौर पर जीती है जबकि दो राज्यों में भाजपा से जुड़े संगठन जीते हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष को केवल इस बात पर खुश होना चाहिए कि वह मान्यता प्राप्त विपक्ष बन गए हैं। कहा, जवाहर लाल नेहरू के समय में इतनी चुनौतियां नहीं थीं। आज चुनौतियों के बीच लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनना ऐतिहासिक है। पहले भाजपा का विचार आम जनमानस तक नहीं था लेकिन आज पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आज का मतदाता पहले से जागरूक हो गया है। एक ही परिवार में कई अलग पार्टियों के वोट हो सकते हैं। हमें अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से विपक्ष के झूठ को हर मतदाता तक पहुंचाना है। यही हमारी जीत की राह और पक्की करेगी। खट्टर ने कहा कि दो की चिंता खुद हो जाएगी, अगर आप अपने बूथ की चिंता शुरू कर देंगे। बूथ हमने जीत लिया तो समझो कि हमारे बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ता का काम पूरा हो गया। अगर मैं अपना बूथ नहीं जीत सका तो जीत का जश्न तो मना सकते हैं लेकिन मेरे ऊपर एक वजन जरूर रहेगा। बूथ को हर बार जीतना ही नहीं बल्कि अपने प्रभाव की वृद्धि भी करनी होगी।