Weather Update: उत्तराखंड, दिल्ली-NCR और देश के कई हिस्सों में अचानक बदला मौसम; बारिश का भी पूर्वानुमान
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में देश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। बारिश की आशंका के साथ कुछ शहरों में ठंड बढ़ने के भी आसार हैं। IMD ने बताया है कि उत्तराखंड में 28 नवंबर को बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते से ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसीं 41 मजदूरों की जिंदगियों पर भी खतरा मंडराने लगा है। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी दिख रहा है। ठंडी हवाओं के कारण रात में पारा गिरने लगा है। आने वाले दिनों में ठिठुरन और बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के पांच शहरों में बारिश हुई। सोमवार को 14 शहरों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी बारिश के आसार हैं। छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज के कारण अभी कड़ाके की ठंड नहीं है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक ठंड पड़ सकती है। वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने की वजह से एक दो इलाकों में बारिश के आसार हैं।