उत्तर प्रदेश खबरेंराष्ट्रीय खबरें

यूपी विधानसभा चुनाव-2022: सात जनवरी को बिजनौर में जनसभा करेंगे पीएम मोदी

शनिवार की सुबह से अधिकारी पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भागदौड़ में लग गए। सवेरे से ही डीएम उमेश मिश्रा और एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने वर्धमान कॉलेज के मैदान में डेरा डाल लिया। युद्घस्तर पर हैलीपेड को बनाए जाने का काम शुरु कराया गया। वहीं अन्य तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए। तमाम अधिकारी और कर्मचारी तैयारियों में जुटे रहे। उधर, दोपहर के वक्त एडीजी बरेली जोन राजकुमार और डीआईजी मुरादाबाद रेंज शलभ माथुर भी पहुंच गए। जिन्होंने वर्धमान कॉलेज के मैदान में पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं को बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पुलिस फोर्स की तैनाती और गतिविधियों का खाका तैयार कराया। एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह भी मौजूद रहे। उधर हैलीपेड के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विभागीय इंजीनियरों के संग तैयारियों में लगे रहे।

कल आएंगे पीएम मोदी
सात फरवरी को बिजनौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वर्धमान कॉलोज में चुनावी जनसभा होनी है। उनके काफिले में आने वाला एक हैलीकॉप्टर आईटीआई जबकि दो वर्धमान कॉलेज में ही उतरेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर शनिवार की दोपहर वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बिजनौर पहुंचा। जिसने पूरे शहर के दो चक्कर लगाए। वहीं वर्धमान कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर उतारा गया। साथ ही आईटीआई के मैदान में भी हेलीकॉप्टर उतारा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *